दुकानें सिलेक्ट अब चलेगा डोजर

हमीरपुर – शहर में निर्मित अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने सयुंक्त मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम हमीरपुर की अगवाई में गुरुवार को शहर की कुछ दुकानें चिन्हित की गई है और इनके खिलाफ  जल्द ही विभाग का बुलडोजर चलेगा। शिकायत के आधार पर प्रशासन की सयुंक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। एसडीएम अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माण होने की मिली शिकायत के आधार पर गुरुवार को शहर का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के बाद नगर परिषद के ईओ व तहसीलदार को दो दिन के भीतर शहर में हुए अवैध निर्माण की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। अरिंदम ने बताया कि रिपोर्ट में जो दुकानें अवैध रूप से निर्मित पाई जाती है, तो उन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए इन्हें गिराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माण होने की लगातार प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी। गुरुवार को एसडीएम की अगवाई में शहर में हुए इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मित्रदेव मोहटल, नगर परिषद के ईओ विनोद कुमार शर्मा सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे। शहर में प्रशासन की सयुंक्त टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही बाजार में हडकंप मच गया। सड़कों पर दुकानदारी सजाए अधिकतर दुकानदारों ने अपना ताम-झाम समेट लिया। वहीं एसडीएम अरिंदम ने शहर में निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण करने वाले कुछेक दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए उन्हें पीले पंजे के पीछे अपना सामान रखने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ ही अब यह अभियान शहर में नियमित तौर पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब विशेष रणनीति के तहत इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर अवमानना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।