दुकान में रेट लिस्ट लगाएं

एचपीयू प्रशासन ने बैठक में कोई नतीजा न निकलने पर जारी किए आदेश

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में चल रही कैंटीन और अन्य दुकानों पर छात्रों से मनमाने दाम वसूलने की शिकायत को लेकर बुधवार को प्रशासन ने एक बैठक विश्वविद्यालय में बुलाई। इस बैठक को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मामले को उठाने वाले एसएफआई के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। बैठक में परिसर में जितनी भी दुकानें व कैंटीन चल रही हैं, उन्हें चलाने वाले दुकानदार भी शामिल रहे। प्रशासन ने छात्रों के साथ-साथ दुकानदारों से भी इस मामले को  लेकर चर्चा की। जानकारी के तहत विवि प्रशासन ने जो रेट लिस्ट जारी करने के लिए दुकानदारों को दी, उस पर सहमति दुकानदारों ने नहीं जताई। ऐसे में मामले को सुलझाने के लिए प्रशासन द्वारा बुलाई गई बैठक बेनतीजा ही रही। बैठक में छात्रों की शिकायत का कोई समाधान विवि प्रशासन नहीं निकाल पाया है। बैठक में कोई समाधान न निकलता देख प्रशासन ने अब दो दिन का समय विवि परिसर में जिन दुकानदारों द्वारा दुकानें चलाई जा रही है, उन्हें सभी खाद्य वस्तुओं के दामों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्रशासन ने छात्र संगठनों के पदाधिकारियों से भी रेट लिस्ट को लेकर सुझाव मांगे हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा। मामले के तहत एबीवीपी और एसएफआई इकाई ने विवि परिसर में कैंटीन और दुकानों पर छात्रों से मनमाने दाम वसूलने के फैसले पर अपना विरोध जताया था। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया था कि विवि प्रशासन दुकानदारों द्वारा छात्रों से वसूले जा रहे मनमाने दामों पर रोक लगाए और छात्रों को राहत दे। मामले पर पहले तो विवि ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब छात्रों के लगातार विरोध के बाद विवि प्रशासन ने इस मामले पर बैठक बुलाई है।