दून वैली के होनहार राष्ट्रीय साइंस एग्जीबिशन में

 नालागढ़— दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सीबीएसई की नेशनल साइंस एग्जीबिशन-2018 में अपनी जगह पक्की बनाई है। स्कूल के विद्यार्थियों ने नॉर्थ जोन की हुई प्रतियोगिता में अपने मॉडल से सभी का मन मोहा और इस प्रतियोगिता से दून वैली स्कूल के मॉडल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह मिली है। स्कूल के छात्र अद्रज गुहा व विशाल ठाकुर सीबीएसई की राष्ट्रीय साइंस एग्जीबिशन में अब भाग लेने जाएंगे। इन विद्यार्थियों की कामयाबी से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और नॉर्थ जोन प्रतियोगिता से वापस लौटने पर इन विद्यार्थियों व अध्यापकों का स्कूल प्रबंधन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी। स्कूल के प्रिंसीपल पीएन अशोक ने कहा कि स्कूल के अध्यापाक संदीप कौशल के नेतृत्व में नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों अद्रज गुहा व विशाल ठाकुर ने सीबीएसई की रीजनल साइंस एग्जीबिशन-2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लो मेंटेनेंस ग्रीन सिटी विषय पर मॉडल बनाया, जिसे समस्त निर्णायक मंडल ने प्रभावित किया और इस मॉडल को राष्ट्रीय सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व जम्मू कश्मीर के 143 स्कूलों के करीब 281 मॉडल प्रदर्शित किए गए थे, जिसमें दून वैली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, अपितु राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित बनाई है। स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि बीबीएन क्षेत्र में से पहली बार विद्यार्थियों ने सीबीएसई की राष्ट्रीय साइंस प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई है और मॉडल का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने इस कामयाबी के लिए विद्यार्थियों अद्रज व विशाल के अलावा अध्यापक संदीप शर्मा, कोकिला व समस्त साइंस फैकल्टी को बधाई दी।