दो एसपी, 26 पुलिस कर्मी ट्रांसफर

दो इंस्पेक्टर, आठ एसआई और तीन एएसआई भी बदले

शिमला— सरकार ने दो पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। भगत सिंह ठाकुर को एसपी वेलफेयर पुलिस मुख्यालय लगाया गया है। उनका दो दिन पहले ही एसपी सीआईडी (इंटेलिजेंस) के पद पर तबादला किया गया था। एसपी वेलफेयर के पद पर तैनात संदीप भारद्वाज एसपी सीआईडी (इंटेलिजेंस) लगाए गए हैं। मंगलवार को सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी। उधर, पुलिस विभाग में 26 जवानों के तबादले किए गए हैं। जिन कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें दो इंस्पेक्टर, आठ सब-इंस्पेक्टर, तीन एएसआई शामिल हैं। विभाग में जिन इंस्पेक्टर्ज को बदला गया है, उनमें हेमराज स्टेट विजिलेंस से सीआईडी व प्रकाश चंद स्टेट विजिलेंस से सीआईडी भेजे गए हैं। सब-इंस्पेक्टर्ज में जोगिंद्र सिंह सोलन से छठी आईआरबीएन कोलर, नारायण सिंह कांगड़ा से कुल्लू, महेंद्र पाल कुल्लू से कांगड़ा, सुशील चंद स्टेट विजिलेंस से छठी आईआरबीएन, प्रभुराम सेकंड से तीसरी आईआरबीएन, भूप सिंह तृतीय से सेकंड आईआरबीएन, सुभाष बद्दी से सेकंड आईआरबीएन, प्रीतम को मंडी से कांगड़ा भेजा गया है। विभाग ने तीन एएसआई को भी बदला है। विभाग में ठाकुर दास को शिमला से मंडी, इंद्र लाल मंडी से शिमला, कृष्ण रैना ऊना से पीटीसी डरोह भेजे गए हैं। इनके अलावा पुलिस विभाग ने नौ लेडी कांस्टेबल को पांचवीं आईआरबीएन भेजा है। इनको विभिन्न जिलों से बटालियन भेजा गया है। इनके अलावा चालक पद पर तैनात चार जवानों की भी ट्रांसफर की गई है।