दो खातों से एक लाख 53 हजार गायब

नयनादेवी में युवक हुआ  फर्जी कॉल का शिकार, पिन बताते ही निकले पैसे

श्रीनयनादेवी – नयनादेवी के साथ लगते खरकड़ी गांव के निवासी रिंकू राम के बैंक खाते से एक लाख 53 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। रिंकू राम पुत्र अर्जुन सिंह नयनादेवी में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है तथा 27 जनवरी को एक फर्जी कॉल से उसके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए गए। रिंकू ने बताया कि उसको एक कॉल 9709734941 नंबर से आई। उसने कहा कि उसका खाता रिन्यू करना है, तो वह पैन नंबर बता दें। रिंकू राम ने पैन नंबर बता दिया फिर बाद में शातिर ने रिंकू को जाल में फंसा लिया तथा कहा कि आपका खाता किसी और बैंक में है, तो रिंकू ने बताया कि हां हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में है तथा उसने उसकी भी डिटेल ली तथा कहा कि इस बचत खाते को भी पैन नंबर तथा आधार कार्ड से जोड़ना है, फिर बाद में फिर से कॉल आई कि आपका आधार कार्ड तथा पैन नंबर लिंक हो गया है, आप बैंक का पिन नंबर बता दें। रिकू ने एटीएम का पिन नंबर बता दिया तथा बस ठीक दो मिनट के बाद रिंकू को बैंक से संदेश प्राप्त हुआ कि उसके स्टेट बैंक के बचत खाते से एक लाख 50 हजार रुपए तथा राज्य सहकारी बैंक से तीन हजार रुपए निकल गए हैं। इस दौरान जब रिंकू नयनादेवी में दोनों बैंकों में खाते चैक करने गया, तो उसने पाया कि उसके स्टेट बैंक के बचत खाते से डेढ़ लाख तथा राज्य सहकारी बैंक से तीन हजार रुपए निकल गए हैं। रिंकू को आभास ही नहीं था तथा बार-बार वह बचत खाते को लिंक करने की बात करता रहा तथा कॉल लगातार आ रही थी तथा जब वापस इस नंबर से बात करनी चाही, तो फोन बंद था। रिंकू नयनादेवी पुलिस स्टेशन गया, परंतु वहां भी यही कहा कि  अब कुछ नहीं होगा। बैंक प्रबंधक चरणजीत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक पिन नंबर न दें तथा फर्जी कॉल की सूचना पुलिस को दें, या जब भी कोई फर्जी कॉल आती है, तो बैंक से संपर्क करें।