दौलतपुर चौक क्लब बना फुटबाल चैंपियन

गगरेट  — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोटा के खेल मैदान में आयोजित जिला की प्रतिष्ठित स्टार फुटबाल ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत में दौलतपुर चौक फुटबाल क्लब ने अंबिका फुटबाल क्लब अंबोटा को रोमांचक मुकाबले में एक-शून्य से पटकनी देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में दौलतपुर चौक क्लब ने पहले ही हाफ में एक गोल दाग कर बढ़त बना ली। हालांकि अंबिका क्लब की टीम ने मैच में वापसी करने के कई प्रयास किए, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पंद्रह हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर एडवांस वाल्व के प्रबंधक वेद गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।  इससे पहले पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंबिका क्लब व चुरुड़ू क्लब के बीच खेला गया। इसमें अंबिका क्लब ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर चुरुड़ू को दो-शून्य से मात दी और फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गोल्डन क्लब व दौलतपुर चौक क्लब के बीच खेला गया। इसमें दौलतपुर चौक क्लब ने जीत दर्ज कर फाइनल के लिए टिकट पक्की की। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। हालांकि दोनों टीमें जीत के लिए खूब पसीना बहाती रहीं और दौलतपुर चौक क्लब को मिले एक मौके को गोल  में तबदील करने में खिलाडि़यों ने कोई गलती नहीं की और इस गोल के साथ ही विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना लिया। मैच के अंत तक दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट के खिताब से अंबिका क्लब के कुलविंद्र सिंह को नवाजा गया, उसे 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया और बेस्ट गोलकीपर के खिताब से दौलतपुर चौक क्लब के नितिन को नवाजा गया। उसे भी 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया।  पंडोगा में जीत दर्ज करके आई अंबोटा की अंडर-17 टीम को 1500 रुपए के नकद पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर आए अंबोटा के खिलाड़ी हनी व हर्ष को पांच-पांच सौ नकद पुरस्कार व अंकुश भुजिया को राज्य स्तर पर खेलने के लिए पांच सौ रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी 3100-3100 रुपए के पुरस्कार दिए गए। नकद पुरस्कार एडवांस वाल्व की ओर से दिए गए। एडवांस वाल्व की ओर से फाइनल में पहुंची टीमों को यूनीफार्म भी दी गई। इस अवसर पर एडवांस वाल्व के सुशील कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अश्विनी ठाकुर, पूर्व प्रधान कमल ठाकुर, दि विशाल हिमाचल ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश गोगी, ग्राम पंचायत उपप्रधान रोमी ठाकुर, राजीव ठाकुर, नंबरदार मुरारी लाल, सुरेश ठाकुर, राम शर्मा, पंकज पम्मा सहित कई लोग मौजूद थे।