धर्मशाला के नरघोटा में सबसे बड़ी कालोनी

By: Jan 20th, 2018 12:01 am

800 कनाल के अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में, पूरा होगा घर का सपना

धर्मशाला — जयराम सरकार ने धर्मशाला में सैकड़ों लोगों के अपने घर के सपने को पूरे करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। धर्मशाला के साथ सटे नरघोटा में करीब आठ सौ कनाल से अधिक भूमि पर प्लाट व फ्लैट बनाने के लिए भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार यहां एक साथ सैकड़ों कनाल जमीन खरीदकर प्रदेश की सबसे बड़ी हाउसिंग कालोनी बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उच्च अधिकारियों की कई टीमें स्थल का निरीक्षण कर चुकी हैं। जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही अपने 100 दिन के टारगेट को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य थमा दिया है, जिसका असर धरातल पर दिखने शुरू हो गया है। उच्च अधिकारी फील्ड में पहुंच रहे हैं। इस हलचल से जल्द धरातल पर काम दिखने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार के यह प्रयास सार्थक होते हैं तो आने वाले समय में धर्मशाला में हिमुडा के फ्लैट्स की राह ताकने वाले लोगों का इंतजार समाप्त हो जाएगा। लोगों को आशियाना देने के लिए हिमुडा ने धर्मशाला के साथ सटे गांव नरघोटा मे करीब आठ सौ कनाल भूमि के अधिग्रहण का कार्य लगभग अंतिम पड़ाव तक पहुंचा दिया है। हाल ही में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक धर्मशाला में संपन्न हुई, जिसमें हिमुडा के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त हिमाचल सरकार के उच्चाधिकारी चंडीगड़ से इस प्रोजेक्ट को वित्त पोषित कर रहे हुडको के अधिकारी भी शामिल हुए। इन अधिकारियों ने स्थल का दौरा भी किया और ग्रामीणों से यहां निकल रही सड़क के संबंध में पूछताछ की । बाद में बैठक में इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई। चाय बागान के साथ सटे इस अत्यंत मनभावन क्षेत्र में ये फ्लैट नैसर्गिक सुंदरता के कारण अनोखे होंगे। धर्मशाला में माता कुनाल पत्थरी व सुधेड, लांझणी और झिकड़ के बीच स्थित इस स्थल के विकसित होने से गांवों की आर्थिकी में भी व्यापक की बड़ी उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर औपचारिकताएं पूरी कर ली है।

कालोनी का नाम रखा जाएगा ‘धर्मशाला’

कालोनी का नाम ही धर्मशाला होगा। शाहपुर क्षेत्र के पिछड़े इलाके नरगोटा व आसपास के क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी ओर वर्षों से लंबित सड़क का निर्माण कार्य भी जोर पकड़ेगा। मात्र 1650 पचास मीटर सड़क के निर्माण से ही यह लगभग छह से सात किलोमीटर सड़क आपस में जुड़ जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App