धवन फिट, जडेजा को बुखार

By: Jan 4th, 2018 12:10 am

केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए राहत संग झटका

केपटाउन— शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है, लेकिन ‘सर’ रविंद्र जडेजा का वायरल बुखार के कारण खेलना संदिग्ध है। दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले धवन टखने की चोट से परेशान थे, लेकिन अब वह न्यूलैंड्स में मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई ने बयान में कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिट हैं और पहले टेस्ट की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले उनका टखना चोटिल हो गया था। जडेजा के पास हालांकि मैच तक पूरी तरह फिट होने के लिए अब समय कम है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले दो दिनों से वायरल से पीडि़त हैं। बीसीसीआई का चिकित्सा दल उन पर निगरानी रखे हुए है और वह केपटाउन में स्थानीय चिकित्सा दल के भी संपर्क में है। इसमें कहा गया है कि बीसीसीआई चिकित्सा दल ने स्थानीय चिकित्सा दल के साथ परामर्श करने के बाद जडेजा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का फैसला किया और उम्मीद है कि वह अगले 48 घंटों में पूरी तरह फिट हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला मैच की सुबह किया जाएगा। भारत अगर तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के संयोजन के साथ उतरता है तो रविचंद्रन अश्विन को जडेजा पर तरजीह मिल सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App