नई सरकार के स्वागत को सजने लगी धर्मशाला

धर्मशाला  – प्रदेश की नई सरकार के स्वागत के लिए सूबे की दूसरी राजधानी धर्मशाला भी अब संवरने लगी है।  सड़कों से लेकर पार्क और पार्किंग तक की व्यवस्था में सुधार होने लगे हैं। बंद पड़ी लाइट्स की मरम्मत का काम चल रहा है, तो रोड पर पैचवर्क हो रहा है। नगर निगम के सफाई कर्मियों के हाथों में झाड़ू दिख रहे हैं। मलबे के ढेर हटने लगे हैं और अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार चल रहा है। लोक निर्माण विभाग ने पुलों को पेंट करने के अलावा सड़कों पर पैच वर्क शुरू कर दिया है। वहीं आईपीएच और नगर निगम भी एक्शन में हैं। इसके अलावा अन्य विभाग भी अपने अपने रेस्ट हाउस से लेकर दफ्तरों की हालत को सुधार रहे हैं। पुराने बोर्डों को ठीक किया जा रहा है। उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा का कहना है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए प्रदेश सरकार के आगमन को विशेष तैयारियां चल रही है।