नए उद्योग क्षेत्रों को तय होगी भूमि

सोलन— सोलन जिला में 69वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा तथा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ने ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृहरक्षा, एनसीसी एवं स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उपनिरीक्षक सुनील दत्त ने परेड का नेतृत्व किया। विक्रम सिंह ने चंबाघाट स्थित शहीदी स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों तथा जिलावासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।  राज्य में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी। विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में स्थापित होने वाले उद्योगों को प्रथम पांच वर्ष के लिए शत-प्रतिशत आयकर छूट प्रदान करने का आग्रह किया है। तदोपरांत आगामी पांच वर्षों के लिए भी 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।