नगरोटा सूरियां में बांटी डेढ़ लाख की दवाइयां

नगरोटा सूरियां – विकास खंड मुख्यालय नगरोटा सुरियां में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुक्रवार को समापन हुआ। इस मेडिकल कैंप में आसपास की करीब 18 पंचायतों के 2578 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिसमें 88 लोगों के अल्ट्रासाउंड, 172 लोगों के एक्स-रे, 77 लोगों की ईसीजी, 305 लोगों के लैब टेस्ट,  नौ  महिलाओं के परिवार नियोजन आपरेशन, एक पुरुष की नसबंदी का आपरेशन और 22 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ 300 लोगों की आंखों की जांच की गई। इसमें 57 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोहन ने बताया कि लोगों की आंखों के आपरेशन पहली से लेकर 13 फरवरी तक टांडा मेडिकल कालेज में किए जाएंगे। मोहन ने बताया कि इन लोगों को मुफ्त दवाइयों के साथ आने-जाने की सुविधा भी सरकार की तरफ से दी जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कैंप में करीब डेढ़ लाख की दवाइयां लोगों को सरकार की तरफ  से मुफ्त बांटी गई।