नहीं रहे टॉम एंड जैरी के कार्टूनिस्ट बॉब गिवेंस

टॉम एंड जैरी बन्नी, डैफी डक, अल्विन, चिपमक्स और पोपेय के नामों से आप सभी परिचित होंगे ही। इन नाटकों को हमारे सामने लाने वाले एनीमेटर थे रॉबर्ट ‘बॉब’ गिवेंस जिनका पिछले साल 14 दिसंबर, को 99 साल की उम्र में निधन हो गया। लगभग 60 वर्षों तक कार्टून बनाने वाले गिवेंस ने हाई स्कूल की पढ़ाई करते-करते ही कार्टून बनाना शुरू कर दिया था। उस समय उन्होंने डोनाल्ड डक पर जो काम किया उसकी दोस्तों ने खिल्ली उड़ाई, लेकिन बॉब ने अपने प्रयास नहीं छोड़े और आज हम सभी उनके बनाए कार्टून पात्रों के दीवाने हैं। सारी दुनिया में बच्चे ही नहीं बड़े भी इन कार्टून फिल्मों, धारावाहिकों और लघु फिल्मों को बार-बार देखते हैं। बॉब गिवेंस ने अपना करियर 1937 में शुरू किया। डिजनी के लिए डोनाल्ड डक और स्नो व्हाइट  कार्टूनों के एनीमेशन चैकर के रूप में तीन वर्ष तक काम करने के बाद वह 1940 में वार्नर ब्रॉदर्स चले गए। यहां उन्हें कार्य दिया गया। बग्स बन्नी के खरगोश पात्र जो बहुत ही प्यारा था। कि रो डिजाइनिंग का जिमा सौंपा गया। बॉब ने इसे नया रूप दिया जो बग्स बन्नी की आफिशियल डिजाइन बना। आज यह लूनी ट्यूना का प्रमुख पात्र है। बच्चों की दुनिया को रंगीन शरारती मगर प्यारे कार्टूनों से सजाने वाले बॉब गिवेंस याद आते रहेंगे।