नाटी पर झूमा सतौन एसवीएम

By: Jan 22nd, 2018 12:10 am

सतौन – गिरिपार क्षेत्र के सतौन में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष देवी रूप शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति जोगेंद्र चौहान व सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य जय गोपाल गुप्ता ने मुख्यातिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गया। छोटे-छोटे बच्चों ने भोटा न मानिया डीजे वाली नाटी पर धमाल मचाया। इसके बाद बच्चों ने योगा के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। दिल है आवारा पर डांस, छोटे-छोटे बच्चों ने गु्रप डांस दबे -दबे पांव पर किया। इसके बाद बच्चों ने कविता आगे बढ़ना है तो हिम्मत मत हारो से संदेश दिया। नंदनी राणा ने गो हत्या पर भाषण दिया। स्कूली बच्चों ने सिरमौरी नाटी पेश की। बच्चों द्वारा नृत्य मां पास बुलाती है इतना रुलाती है याद तुम्हारी जब-जब आती है। छोटे बच्चों ने मेरा जूता है जापानी पर डांस किया। इसके बाद देश भक्ति प्रस्तुति संदेशे आते हैं हमें तड़फाते हैं, पर पूरा पंडाल भावुक हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवी रूप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल शिक्षा समिति का प्रयास है कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए। इसके साथ-साथ हर गरीब बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति जगानी है, क्योंकि देश पहले है बाकी सब बाद में हैं। मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों को लगन से पढ़ाई करनी चाहिए और अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि ने खेलकूद व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्याम चंद शर्मा, संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, इंद्र पाल वालिया, सतीश शर्मा, सतीश चौहान, कुलदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुखदेव तोमर, विजय गुप्ता, वीजा राम चौहान, शमशेर गुप्ता, मीरा कंवर, अर्चना गुप्ता, अंजु व रेखा आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App