नाबार्ड ने जारी किया स्टेट फोकस पेपर

चंडीगढ़— पंजाब सरकार के विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवां ने चंडीगढ़ में आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में वर्ष 2018-19 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार स्टेट फोकस पेपर जारी किया। इस सेमिनार में विश्वजीत खन्ना, आईएएस,अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास), डीके तिवारी, सचिव व्यय विभाग निर्मल चंद, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, संजय कुमार महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक और पीएस चौहान, म.प्र. एसएलबीसी संयोजक, पंजाब एवं इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, वरिष्ठ बैंकरों, गैर सरकारी संगठनों, कृषि विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों तथा प्रगतिशील किसानों ने भी सेमिनार में भाग लिया। दीपक कुमार मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने सेमिनार में स्टेट फोकस पेपर की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। मंत्री द्वारा स्टेट फोकस पेपर जारी किया गया। नाबार्ड ने पंजाब राज्य में प्राथमिकता क्षेत्र के तहत वर्ष 2018-19 के दौरान 218000 करोड़ के संभावित ऋणों का अनुमान प्रस्तुत किया, जो कि वर्ष 2016-17 के 198737 करोड़ रुपए के ऋण अनुमानों से दस प्रतिशत अधिक है।