नालागढ़ की जनता को मिलेगा सुशासन

By: Jan 20th, 2018 12:07 am

सुशासन की डगर

नाम        प्रशांत देष्टा

बैच                  2008

पद         नए एसडीएम

नालागढ़ – एचएएस अधिकारी प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होंगी और एक अच्छा सुशासन जनता को मुहैया करवाया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण काम को भी प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा, वहीं लोगों के काम तीव्र गति से होंगे और जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्र में अवैध खनन सहित असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी। यह बात उन्होंने नालागढ़ के एसडीएम का पदभार संभालने के बाद कही। वह आरटीओ शिमला के पद से स्थानांतरित होकर एसडीएम नालागढ़ के पद पर आए हैं और उन्होंने शुक्रवार को बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया है। प्रशांत देष्टा 2008 बैच के एचएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से जिला शिमला के रोहडू़ उपमंडल की सब-तहसील टिक्कर के निवासी हैं। उन्होंने डेढ़ साल बतौर प्रोबेशनर डीएसपी जिला सिरमौर में सेवाएं दी हैं। उन्होंने कंडाघाट व रिकांगपिओ में बतौर एसडीएम सेवाएं दी हैं और हाल ही में वह आरटीओ शिमला के पद पर आसीन थे, जहां से उनका तबादला नालागढ़ उपमंडल के बतौर एसडीएम हुआ है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सबसे महत्त्वपूर्ण उपमंडल नालागढ़ है और प्रशासनिक दृष्टि से यह क्षेत्र अहम जिम्मेदारी उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और जनकल्याण के सहयोग से चल रहे कामों को और गति दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र होने के रूप में यहां काम करने की संभावनाएं भी अधिक हैं, इसलिए लोगों के सहयोग से कामों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह अपनी मध्यस्थता के तहत हल करवाने का प्रयास करेंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App