नालागढ़-स्वारघाट सड़क करवाएगी क्रमिक अनशन

बीबीएन- नालागढ़-स्वारघाट सड़क मार्ग की खस्ता हालत और क छुआ चाल से चल रहे निर्माण कार्य से रोषजदा नालागढ़ के पंचायत समिति सदस्यों ने क्रमिक अनशन का ऐलान किया है। पंचायत समिति सदस्यों ने नालागढ़ से स्वारघाट तक के सड़क मार्ग की बदहाली का मसला बुधवार को एसडीएम के समक्ष उठाया और 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू करवाने का अल्टीमेटम दिया। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर 15 दिन कें भीतर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। भोगपुर पंचायत समिति सदस्य सुरिंद्र सिंह, दभोटा से पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार, खिल्ल्यि बघेरी से पंचायत समिति सदस्य अनिल शर्मा, जोंघो जगतपुर से शमरेश, रडियाली से पंचायत समिति सदस्य कमलेश कुमारी ने एसडीएम नालागढ़ को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नालागढ़ से स्वारघाट सड़क  मार्ग की हालत खस्ता हो चुकी है,जिससे इस मार्ग से आने जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामन करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सड़क पर गढढे ही गढ़ढे है। इस वजह से चंगर क्षेत्र की जनता परेशान है, अरसे से इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन असज दिन तक यह पूरा नहीं हो सका है। बीडीसी सदस्यों ने बताया कि झिडि़वाला चौंक के पास बड़े बडे गढ्ढे बन गए हैं। पंचायत समिति सदस्यों ने सड़क को दुरूस्त करवाने की मांग करते हुए कहा कि अगर 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ,  तो वह क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।