पंचतत्त्व में विलीन हुए कुलदीप राय

By: Jan 2nd, 2018 12:15 am

टिक्कर खतरियां के शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

भोरंज/टौणीदेवी-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला के अवंतिपुरा में शहीद हुए टिक्कर खतरियां के कुलदीप सिंह का सोमवार को पैतृक गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम दर्शनों के लिए श्मशानघाट पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। जहां नए वर्ष पर पूरी दुनिया जश्न में डूबी रही, वहीं शहीद जवान के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए कुलदीप राय का शव नववर्ष पर पैतृक गांव टिक्कर खतरियां पहुंचा। पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ  के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया था। इस हमले में हिमाचल के हमीरपुर निवासी कुलदीप राय सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। हमीरपुर के टिक्कर खतरियां पंचायत के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया। कुलदीप अपने पीछे मां, पत्नी व तीन बेटे छोड़ गया है। शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। रविवार को कुलदीप की शहादत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। सीआरपीएफ की 485 बटालियन में भर्ती कुलदीप राय 56 ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे। कुलदीप राय की दो साल बाद रिटायरमेंट थी। हाल ही में वह दो दिसंबर को छुट्टी काटकर गए थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, टौणीदेवी के तहसीलदार मुंशी राम, सीआरपीएफ के डीआईजी ऐके कौंडल के अतिरिक्तजम्मू-कशमीर, श्रीनगर तथा चंडीगढ़ से सीआरपीएफ के 32 जवान उपस्थित रहे। शहीद जवान को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने कुलदीप राय की शहादत पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राज्यपाल-सीएम ने किया नमन

शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के निरीक्षक कुलदीप राय, जो रविवार प्रातः दक्षिणी कश्मीर के लेथपोरा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए, की शहादत पर शोक प्रकट किया है। कुलदीप राय हमीरपुर के टिक्कर खातरियां गांव के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर राय की मौत पर कहा कि प्रदेश के बहादुर जवान देश की सीमाओं की रक्षा तथा कानून व व्यवस्था बनाने के लिए हमेशा आगे रहकर लड़े हैं। शहीदों का सर्वोच्च बलिदान देश हमेशा याद करेगा। सरकार शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App