पंजाब से धर-दबोचा चोरी का आरोपी

 ऊना— ऊना के टक्का से बुलेट बाइक चोरी करने वाले 19 वर्षीय युवक को पुलिस टीम ने पंजाब के अचलपुर गांव से दबोचने में सफलता हासिल की है। शातिर युवक ने चोरी की गई इस बाइक पर पेंट करवा दिया था और इसे बेचने की जुगत में था। इस बाइक की नई आरसी बनाने के लिए युवक ने जिला के एसडीएम कार्यालय हरोली में भी कोशिश की थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। चोरी करने वाला युवक भी टक्का का ही रहने वाला है, जिसकी पहचान धीरज उर्फ दैवी पुत्र सुरेंद्र निवासी टक्का के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टक्का के विनय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बुलेट बाइक 30 दिसंबर रात को घर से चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाना सदर ऊना में दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। कहीं से पुलिस को इस बाइक के पंजाब में होने का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने उक्त घर में दबिश देकर बाइक को जब्त करने के साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक अचलपुर गांव में अपनी नानी के घर रहता था और टक्का से बाइक चोरी करने के बाद उसे अचलपुर में ही रखा था। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।