पलकों पर बिठाए गोविंद सिंह ठाकुर

By: Jan 1st, 2018 12:10 am

कुल्लू— मंत्री बनने के बाद अपने गृह क्षेत्र कुल्लू जिला पहुंचने पर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कुल्लू पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कुल्लू के प्रवेश दार बजौरा पहुंचते ही यहां मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का बजौरा से लेकर कुल्लू तक जोरदार स्वागत किया गया। भुंतर में जहां बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मंत्री का स्वागत किया। वहीं, कुल्लू पहुंचने पर नगर परिषद कुल्लू के पदाधिकारियों व पार्षद तरुण विमल ने भी मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जमकर ढालपुर में आतिशबाजियां भी चलाई गइर्ं। इससे पहले यहां भूट्टिको में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी मंत्री गाविंद सिंह ठाकुर का स्वागत किया।  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं के साथ गोविंद सिंह ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। कुल्लू पहुंचने पर परिधि गृह में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्हें सहयोग देने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज वह जनता व कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के विकास को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जो भी रुके हुए कार्य हैं उन्हें किया जाएगा। यही नहीं, जिस कार्य को करने के लिए जितना समय दिया जाएगा, उस कार्य अवधि से पहले उस कार्य की पूरी रिपोर्ट समय-समय ली जाएगी, ताकि कोई भी कार्य अधूरे न रहें। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में दो विशेष रूप से व्यक्तियों को तैनात किया जाएगा, जिनके पास जिला के विकास को लेकर जिम्मेदारी रहेगी। ये व्यक्ति उन्हें विशेष रूप जिला के विकास की ही रिपोर्ट सौंपेगे, ताकि विश्वभर में प्रसिद्ध पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली में विकास की कोई कमी ही न रहे। इससे पहले मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का यहां जिला भाजपा की ओर से कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।

मंत्री गोविंद ठाकुर को बधाई

कुल्लू – हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच कुल्लू ने गोविंद सिंह ठाकुर को परिवहन मंत्री बनाने पर उन्हें बधाई दी और खुशी जाहिर की है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच कुल्लू के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सूद ने बताया कि नए मंत्री के नेतृत्व में परिवहन विभाग काफी तरक्की करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि परिवहन मंत्री कर्मचारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों व अन्य समस्याओं का जल्द हल करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App