पहाड़ी क्षेत्र को जल्द मिलेगी कालेज की सौगात

बीबीएन – दून विधानसभा के विधायक परमजीत पम्मी ने हलके के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा कर कहा कि क्षेत्र को शीघ्र कालेज की सौगात मिलेगी। पम्मी ने ग्राम पंचायत गोयला, घड़सी व बुघारकनैता में लोगों की समस्याओं को सुना व मौके पर निराकरण भी किया। घड़सी में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए श्री पम्मी ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा को प्रदेश के हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। पहाड़ी क्षेत्र पूर्व सरकार की उपेक्षा का शिकार रहा है, जिस कारण आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं। गोयला में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की प्राथमिकताओं को सरकार के सामने गंभीरता के साथ रखा जाएगा। किसी भी क्षेत्र को विकास के मामले में उपेक्षित नहीं होने दिया जाएगा। सरकारी महकमों की कार्यशैली को भी बेहतर बनाया जाएगा, जिससे जनता को सरकारी योजनाओं का कम से कम समय में लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। जनता अपनी शिकायतों को सीधे उन तक पहुंचाएं। जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महिला मंडल घड़सी ब्राह्मणा को 50 हजार व महिला घड़सी को 20 हजार रुपए देने की घोषणा विधायक की ओर से की गई। इस अवसर पर हंसराज चंदेल, ट्रक यूनियन कैशियर बीर सिंह, जयसिंह ठाकुर, बलविंद्र ठाकुर, प्रकाश सनेड़, बलवंत, जगत राम शर्मा, इंद्र लाल, स्वरूप मेहता, किशोरी लाल, सतीश कुमार, मास्टर भीम राम, संतराम, मोहन लाल, बलदेव, बीआर वर्मा, बृज मोहन शर्मा, नानक चंद ठाकुर, इंद्र जीत, दिनेश कुमार, जिया लाल, चमन लाल, नरेश शर्मा, हरि किशन शर्मा, कुलदीप कुमार, रिंकू, बाबू राम, लक्ष्मी चंद, देवेंद्र, कामेश्वर शर्मा, सुरेश , बाबू राम ठाकुर, गणेश, पंकज कुमार, राधे लाल, नवीन कुमार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।