पांगणा में खैर के 26 पेड़ हलाक

By: Jan 31st, 2018 12:15 am

आरओ ने दर्ज करवाया केस, वन खंड अधिकारी-गार्ड को नोटिस

करसोग  — वन मंडल करसोग की वन रेंज पांगणा के वन खंड तत्तापानी में  26 खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है।  वन रेंज अधिकारी पांगणा महेंद्र ठाकुर के अनुसार पुलिस थाना करसोग में मामला दर्ज करवा दिया गया है। अवैध रूप से काटी गई लकड़ी मौके पर पड़ी है, जिसकी कीमत आंकी जा रही है । गौरतलब है कि  कई दिनों से क्षेत्र में अवैध कटान की सूचनाएं सामने आ रही है बावजूद इसके वन विभाग के संबंधित क्षेत्रों में तैनात कर्मचारी पेड़ कटने के बाद ही दुहाई दे रहे हैं व मौके पर किसी भी वन काटू को पकड़ा नहीं जा रहा है,जिसके चलते वन कर्मियों की कार्य प्रणाली भी सवालों के दायरे में है। हैरानी की बात है कि इस साल खैर की लकड़ी ठेकेदारों के माध्यम से लगभग 25 सौ रुपए फुट के हिसाब से खरीदी जा रही है व सैकड़ों क्विंटल खैर निजी भूमि से निकालने संबंधी कागजों में बताया जा रहा है,पर हकीकत यह है कि खैर की लकड़ी कई स्थानों पर निजी भूमि की आड़ में सरकारी जंगलों से अवैध रूप से काटी जा रही है। कुछ ठेकेदार ही वन काटुओं के साथ मिलकर हर रोज जंगलों से खैर के पेड़ों को कत्ल कर रहे हैं,इससे विभागीय कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं रेंज अधिकारी पांगणा महेंद्र ठाकुर ने कहा कि 11 खैर के पेड़ साहज क्षेत्र में अवैध कटे है, 26 नए खैर के पेड़ गुजरोंधार क्षेत्र में कटे हैं, जिसमें आपराधिक मामला पुलिस थाना करसोग में दर्ज करवाया दिया गया है । संबंधित क्षेत्र के वन खंड अधिकारी व वन रक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App