पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट पर फोकस

एचपीयू के कम्प्यूटर विंग में अवार्ड एंट्री शुरू, वक्त पर नतीजे निकालने को काम जोरों पर

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने तय लक्ष्य हासिल करने के लिए रूसा परिणाम समय पर घोषित करने को लेकर अवार्ड एंट्री का कार्य शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे मूल्यांकन केंद्रों से अवार्ड लिस्ट विवि को भेजी जा रही हैं, वैसे-वैसे उनकी एंट्री रूसा सॉफ्टवेयर पर विवि के कम्प्यूटर विंग के कर्मचारी शाखा में कर रहे हैं। एचपीयू का इस समय मात्र एक ही लक्ष्य रूसा के तहत है और वह है पासआउट होने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम तय समय के भीतर घोषित करना। अवार्ड एंट्री का कार्य पूरा करने के बाद विवि परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित करेगा। इसके लिए एंट्री का कार्य सही समय और सही तरीके से पूरा किया जा सके, इसके लिए विवि प्रशासन काम पर लग गया है। रूसा के तहत विवि ने पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई हैं। दिसंबर तक चली इन परीक्षाओं में छात्रों की संख्या भी अधिक है, ऐसे में विवि के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि सबसे पहले पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विवि प्रशासन घोषित करे। छात्रों को तीन से चार महीने और इससे अधिक समय भी इंतजार करना पड़ता है, लेकिन दो सत्र से विवि इस व्यवस्था में सुधार कर रहा है। इसके तहत विवि अब जो सत्र  पासआउट होकर निकलने वाला होता है, उसी के परीक्षा परिणाम को प्राथमिकता के तौर पर तैयार करता है। वर्तमान समय में भी यही स्थिति प्रशासन के समक्ष है। छात्रों के पांचवें सेमेस्टर की अवार्ड एंट्री अभी विवि में शुरू हुई है और छठे सेमेस्टर की अंतिम परीक्षाएं मई तक होंगी। ऐसे में विवि को पांचवें सेमेस्टर का परिणाम इस तय अवधि के बीच ही घोषित करना होगा, ताकि इसके बाद मात्र छठे सेमेस्टर का ही परीक्षा परिणाम बाकी रहे। छठे सेमेस्टर का परीक्षा परीणाम भी जून तक विवि को घोषित करना होगा, तभी छात्रों को प्रवेश  पीजी कोर्सेज में मिल पाएगा।

नतीजे बनते हैं छात्रों की परेशानी

इस बार विवि ने पीजी प्रवेश के लिए जो शेड्यूल तैयार किया है, उसमें यूजी का शेड्यूल भी स्टडी किया गया है, लेकिन अगर परीक्षा परिणाम ही समय पर घोषित नहीं होते हैं, तो छात्रों को परेशानी का सामना करना पडे़गा। विवि में अभी पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के करीब डेढ़ लाख छात्रों की अवार्ड एंट्री होने के साथ ही परीक्षा परिणाम घोषित होना है। इसमें 40 हजार के करीब छात्र पांचवें सेमेस्टर के हैं। परीक्षा नियंत्रक डा.जेएस नेगी का कहना है कि मूल्यांकन क्रेंद्रों से अवार्ड लिस्ट परीक्षा शाखा को आ रहे हैं, जिनकी अवार्ड एंट्री ऑनलाइन करने का कार्य विवि कर्मचारी पूरा कर रहे हैं।