पानी की किल्लत है…लो, ले जाओ टैंकर

आईपीएच ने खरीदे दो टैंकर, घुमारवीं और झंडूता के लोगों  को अब नहीं सताएगी प्यास

घुमारवीं – पानी की किल्लत से परेशान लोगों की प्यास आईपीएच विभाग अब टैंकरों से बुझाएगा। आईपीएच विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए घुमारवीं सब-डिवीजन में दो टैंकर खरीदे हैं। इसके तहत एक टैंकर घुमारवीं में तथा दूसरा झंडूता चुनाव क्षेत्र में भेजा गया है। पानी की किल्लत अधिक होने पर लोग पानी से भरकर इन टैंकरों को ले जा सकते हैं। बशर्ते इसके लिए लोगों को वाहन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। पानी की चार हजार लीटर क्षमता वाले इन टैंकरों को लोग अपने ट्रैक्टरों या अन्य वाहनों के माध्यम से ले जा सकेंगे। लोगों को विभाग टैंकर पानी से भरकर देगा, जिससे पानी की समस्या से परेशान लोगों को कुछ राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं में पानी की समस्या रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर गर्मियों के मौसम में ही नहीं, बल्कि सर्दियों में भी लोग पानी की समस्या से त्रस्त रहते हैं। पानी की समस्या से कुछ राहत देने के लिए आईपीएच विभाग घुमारवीं ने फिलहाल दो टैंकर खरीद लिए हैं, जिनके माध्यम से विभाग लोगों को पानी देगा। पानी की समस्या होने पर विभाग इन टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी की सप्लाई उपलब्ध करवाएगा। आईपीएच विभाग ने एक टैंकर घुमारवीं तथा दूसरा टैंकर झंडूता चुनाव क्षेत्र के लिए भेजा है। पानी की समस्या से त्रस्त लोगों को विभाग टैंकर में पानी भरकर देगा। विभाग के पास अपना वाहन न होने के कारण लोगों को पानी का टैंकर ट्रैक्टर या अन्य वाहन के माध्यम से ही ले जाना पड़ेगा। इसके लिए पानी की समस्या से परेशान लोगों को वाहन का खर्चा स्वयं ही उठाना पड़ेगा। आईपीएच विभाग ने पानी की समस्या से परेशान लोगों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।