पानी की टेंशन दूर करेंगे परमजीत

बीबीएन – दून विस क्षेत्र के विधायक परमजीत पम्मी ने ग्राम पंचायत कालूझिंडा, मंधाला व सूरजपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांव माजरी में उन्होंने कहा कि दून हलके में विकास को तेज करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें  शुरू कर दी गई हैं , ताकि सरकार के प्रथम सौ दिन में क्षेत्र की सभी सड़कों, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सभी मुद्दों का खाका तैयार कर उन पर समयबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। सरकार का पूरा प्रयास है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खडे़ व्यक्ति तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बरोटीवाला क्षेत्र के साथ जमकर भेदभाव किया है, जबकि भाजपा सरकार पूरे क्षेत्र में समान विकास करवाएगी। इससे पहले उक्त पंचायतों में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना व संबंधित विभागों को समस्याओं के बारे में बताया व चरणबद्ध तरीके से इसको पूरा करने को कहा।  इस अवसर पर परमजीत पम्मी के साथ डा. श्रीकांत, कैप्टन डीआर चंदेल, बलविंद्र ठाकुर, गोपाल नेगी, माधोराम मेहता, मनु शर्मा, हैप्पी शर्मा, कुलभूषण, राकेश चंदेल, गुरनाम नेगी, उपप्रधान रामजी दास, डा. मोहन लाल, सुशील ठाकुर, हेमराज, रामप्रताप, सुरजीत, अशोक, ललित, बीर सिंह लंबरदार, ज्ञान चंद, अनिल, गुरदेव मेहता, रामगोपाल, मुलराज, बृजलाल, अशोक कुमार, हंसराज मेहता, रामलाल मेहता, सिकंदर बंसल, ऋषु, संजीव गिरी, राज संधु व अन्य लोग उपस्थित रहे।