पीसीआर वैन कर्मी सस्पेंड

पांवटा में पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में शराब पीना पड़ा महंगा

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में कुछ ही दिन पूर्व शुरू हुई महिला सुरक्षा पीसीआर वैन में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ टल्ली पाया गया, जिसके बाद वैन चालक व एक हैड कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में एसपी सिरमौर ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीआर वैन का चालक व पुलिस हैड-कांस्टेबल को पीसीआर वैन में सोमवार की रात को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। आरोप है कि सोमवार की शाम करीब आठ बजे ये दोनों पीसीआर वैन को भूपपुर के समीप एनएच से थोड़ी दूरी पर संपर्क मार्ग पर खड़ी कर शराब पीने लगे। इस बीच वहां पर किसी ने उन्हें देख लिया। इसके बाद वहां पर लोग जमा हो गए। इस बीच इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। इसके बाद तत्त्काल डीएसपी प्रोबेशन कमल कुमार व पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान मौके पर पहुंचे। इन दोनों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर इन दोनों का मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है कि मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इसकी सूचना एसपी सिरमौर को दे दी गई। पुलिस की यह कार्रवाई इतनी जल्दी इसलिए भी हुई है क्योंकि जिस पीसीआर वैन में यह दोनों कर्मी ड्यूटी कर रहे थे वो महिला सुरक्षा के नाम से चल रही है। इस निर्णय से लोगों में पुलिस के प्रति अच्छी छवि बनी है। डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों को लाइन हाजिर कर नाहन भेज दिया है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि दो कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी के दौरान इस प्रकार की हरकत कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी।