पुरानी पेंशन के साथ प्रोमोशन को आवाज

By: Jan 9th, 2018 12:15 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश राज्य आईटीआई तकनीकी शिक्षा कर्मचारी संघ नई सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ पदोन्नति और अनुबंध दो साल करने की मांग की है। इस संबंध में संघ की बैठक हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान गुलाब सिंह ठाकुर ने की। कर्मचारियों एवं संघ के पदाधिकारियों ने आशा जताई है कि नई सरकार उनकी लंबित मांगों को पूरा करेगी। उन्होंने वर्ग अनुदेशकों की पदोन्नति, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, अनुबंध अवधि दो साल करना व आईएमसी में कार्यरत कर्मचारियों को पांच साल का सेवाकाल पूरा करने पर स्थायी अनुबंध में लाने की सिफारिश की है। संघ के महासचिव नरेंद्र सोनी ने अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर से पुरानी कार्यकारिणी को जल्दी भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन करवाने की मांग की है। कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की मांग को मानते हुए कमेटी का गठन किया गया, जो अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर अध्यक्ष व संघ के पदाधिकारियों को सौपेंगी। बैठक में संघ के संगठन सचिव सुनील पटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञान चंद शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार आदि ने भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App