पुर्तगाल में शौक से सिगरेट पीते हैं बच्चे

स्मोकिंग करना किसी के लिए भी हानिकारण हो सकता है। इसे रोकने के लिए कई तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं ताकि लोग इससे होने वाली बीमारियों से दूर रहें। ऐसे में हम बच्चों को इन चीजों से दूर ही रखते हैं, लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां पर बच्चों को शौक से सिगरेट पिलाई जाती है। जी हां, सही सुन रहे हैं आप और इसकी वजह जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, पुर्तगाल में छोटे बच्चों को शौक से सिगरेट पिलाते हैं। आपको बता दे पुर्तगाल में एक फेस्टिवल एपिफेनी मनाया जाता है जोकि ‘वैले दि सैलगुरिया’ में होता है। इस फेस्टिवल में लोग अपने बच्चों को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करते हैं। यहां यह परंपरा है कि पांच साल से अधिक उम्र वाले बच्चे खास मौकों पर या किसी ऐसे ही फेस्टिवल पर स्मोकिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये फेस्टिवल हर जगह मनाया जाता है जहां पर पुर्तगाल के क्रिश्चन लोग रहते हैं। यहां के राजा अलेग्जेंडर तैवेरिया द्वारा ये फेस्टिवल कराया जाता है जिसमे हर कोई बड़े चाव से आता हैं। इस पर एक शख्स का कहना है कि मुझे नहीं लगता स्मोकिंग करने में कोई परेशानी है। बच्चे सिगरेट के धुएं को अंदर लेते हैं और तुरंत ही बाहर कर देते हैं। इसमें बच्चों को कोई खतरा नहीं है। इसलिए वो अपने बच्चों को इस फेस्टिवल में लेकर जाते हैं।