फिट रहने के लिए खाती है कीड़े-मकोड़े

आज के समय में इनसान खुद को फिट रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। फिट रहने के लिए कुछ लोग अजीबोगरीब एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ कई तरह की ड्रिंक्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर चीन की एक लड़की खुद को फिट रखने के लिए कीड़े-मकोड़े खाती है। कीड़े-मकोड़ों को देखकर हम सभी को घिन आती है, लेकिन यह लड़की कीड़े-मकोड़े को बड़े ही स्वाद लेकर खाती है और इससे वह हैल्दी भी रहती है। यह लड़की कनखजूरा, रेशम कीट, बिच्छू, प्यूपा, कॉकरोच और इल्लियां आदि खाती है। शायद इस लड़की को ये सब खाते हुए देखकर आपको तो उल्टी ही आ जाए। लड़की ने बताया कि अपनी अच्छी सेहत के लिए वह रोजाना 100 ग्राम कीड़े खा जाती है। लड़की का मानना है कि खाने के मुकाबले कीड़े-मकोड़ो में प्रोटीन की ज्यादा मात्रा होती है। इसलिए वह खाना कम खाकर कीड़े-मकोड़े ज्यादा खाती है, जो मुझे फिट बनाते हैं।