बंगाणा में वालीबाल टूर्नामेंट का आगाज

By: Jan 21st, 2018 12:10 am

बंगाणा –ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश राज्य वालीबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश राज्य वालीबाल संघ की दो दिवसीय जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों इस दिशा में भी प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होेने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि जिला ऊना से भी अनेक ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होेने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरजीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुटलैहड़ और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होेंने कहा कि सुरजीत सिंह न केवल भारतीय टीम के कप्तान रहे बल्कि लंबे समय तक उन्होेंने भारतीय वालीबाल टीम का हिस्सा रहे। उन्होंेने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों के लिए सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रांगण में इस खेल के आयोजन से जहां बच्चों को खेल व खिलाडियों के प्रति प्रेरणा मिलेगी तो वहीं वे इस खेल के प्रति आकर्षित भी होंगे। उन्हांने कहा कि इस दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट में से जिला स्तरीय टीम का चयन कर वह आगामी 27-28 व 29 जनवरी को पालमपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होेंने बंगाणा स्कूल में जल्द विज्ञान भवन निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक पाठशाला के लिए दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, कुटलैहड़ भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश वालीबाल संघ के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय कोच जगीर सिंह रंधावा, मदन राणा, राजिंद्र ठाकुर, उपप्रधान मुच्छाली मनोज सहित स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक एवं अन्य गयमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App