बड़सर में अतिक्रमण-जाम पर प्रशासन सख्त

बिझड़ी— उपमंडल बड़सर के कस्बों में अतिक्रमण व जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम बड़सर धनवीर ठाकुर सोमवार को पुलिस दल बल के साथ अचानक बिझड़ी बाजार में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बाजार में बेतरतीब खड़े वाहनों व दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को लेकर लोगों को चेतावनी भी दी। जानकारी के अनुसार उपायुक्त हमीरपुर के आदेशों के अनुसार बड़सर प्रशासन अतिक्रमण हटाने व जाम की समस्या को दूर करने के लिए गंभीर हो चुका है। अतिक्रमण हटाने व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  किसी भी प्रकार की ढलाई नहीं बरती जाएगी। समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को एसडीएम कार्यालय बड़सर में  बिझड़ी, भोटा, सलोनी, मैहरे के व्यापार मंडलों व नगर पंचायत की बैठक भी बुलाई गई है। बताते चलें कि उपमंडल के ज्यादातर बाजारों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आम लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। जाम का कारण बेतरतीब खड़े वाहन व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके सड़क तक फैलाया सामान होता है। सबसे ज्यादा समस्या बिझड़ी, मैहरे व सलोनी में देखने को मिल रही है। अब उपायुक्त के निर्देशों के मुताबिक बड़सर प्रशासन लोगों को सहयोग करने की अपील भी कर रहा है तथा सहयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ  कड़े कदम उठाने के निर्देश भी प्रशासन को मिल चुके हैं। सोमवार को एसडीएम बड़सर द्वारा की गई कार्रवाई में गलत पार्किंग व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के पांच चालान भी किए गए।

कस्बों में रहती है जाम की समस्या

एसडीएम बड़सर धनवीर ठाकुर का कहना है कि वह सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण उपमंडल के ज्यादातर कस्बों में जाम की समस्या रहती है। इससे निपटने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है तथा उनका कहना है कि अगर लोगों व् दुकानदारों ने सड़क किनारे किया अतिक्रमण खुद नहीं हटाया तो प्रशासन बिना किसी पूर्व चेतावनी के उसे हटवा देगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करके प्रशासन का सहयोग करने को कहा।