बद्दी में तेंदुए की खाल पकड़ी

By: Jan 31st, 2018 12:15 am

पुलिस ने बस स्टैंड के पास हरियाणा के दो युवक धरे

बद्दी— औद्योगिक कस्बे बद्दी में पुलिस ने बाईक सवार दो तस्करों को  तेंदुए की खाल सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी तेंदुए की खाल और अंगों की तस्करी और अवैध तौर पर बिक्री करने के इरादे से बद्दी आए थे, लेकिन पुलिस ने गशत के दौरान बद्दी बस स्टैंड के पास से धर दबोचा। बरामद हुई तेंदुए की एक खाल की लंबाई करीब 7 फीट है।  जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम एसएचओ बद्दी मस्त राम की अगवाई में पुलिस टीम जब बद्दी बस स्टैंड के पास गश्त पर थी तो इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिस पर पुलिस कर्मियों को उनकी हरकत पर शक हुआ और उन्हें पीछा कर दबोच लिया। जब उनके पास के एक बैग की छानबीन की गई तो उसमें से उन्हें तेंदुए की खाल, कुछ हड्डियां मिली।  एसएचओ बददी मस्तराम ने बताया कि जब पुलिस टीम गश्त पर थी तो उस दौरान पिंजौर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आया, जिस पर सवार दो युवक सामने पुलिस कर्मियों को देख कर घबरा गए और भागने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ और उनके बैग की जांच की तो उसमें से तेंदुए की खाल व तेंदुए के  अंग बरामद हुए। पुलिस टीम ने खाल व अंगों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों राजू पुत्र दतिया राम, व राम पाल पुत्र दतिया राम निवासी पिंजौर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App