बरागटा ने जनता को कहा थैंक्स

ठियोग – जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिमरी एवं देवगढ़ में धन्यवाद समारोह एवं जन समस्याओं के निवारण के लिए स्थानीय विधायक नरेंद्र बरागटा ने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया। इसी के अंतर्गत देवगढ़ पंचायत के ब्यूण गांव में ग्रामीण खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया। स्थानीय जनता ने नरेंद्र बरागटा का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। काफी अधिक संख्या में पधारे लोगों का संबोधन करते हुए नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा।  बरागटा ने कहा है कि हिमरी पंचायत में पानी की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। स्थानीय जनता ने विधायक को अवगत करवाया कि पानी के वाटर फिल्टर टैंक काफी समय से खराब हैं। बरागटा के इस दौरे के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा तहसीलदार कोटखाई, पशु पालन विभाग, वेलफेयर कोटखाई, स्वास्थ्य विभाग कोटखाई की ओर से भी अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय पंचायत प्रधान रामा नंद, उपप्रधान गीता राम ने नरेंद्र बरागटा का स्वागत किया। देवगढ़ पंचायत के ब्यूण गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोलते हुए बरागटा ने कहा कि पूर्व सरकार की अधर की योजनाएं पूरी की जाएंगी। बदले की भावना से कोई कार्य नहीं किया जाएगा।  विकास की मुख्य धारा में जुब्बल-कोटखाई अग्रणी विधानसभा बन कर उभरेगा। बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई के लोगों के द्वारा दिए गए जनसमर्थन का अभिवादन किया। नरेंद्र बरागटा के साथ मंडल अध्यक्ष गोपाल जबेइक, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक जस्टा, क्यारवी पंचायत उपप्रधान राकेश शर्मा, यशबीर जस्टा, सुंदर, सतीश, रमेश, राजीव मेहता, युवक मंडल बड़ेच, महिला मोर्चा भड़ेच, महिला मंडल बेवन आदि  मौजूद रहे।