बल्ह टीम ने जीता शिवा कप टूर्नामेंट

मंडी— पड्डल मैदान में खेली जा रही 12वीं शिवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का खिताब बल्ह इलेवन की टीम ने जीता। मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बल्ह इलेवन व रामनगर की टीम के बीच खेला गया।  इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्ह इलेवन टीम ने निर्धारित ओवर में 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्ह की ओर से निशु ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर की टीम 57 रनों पर ही ढेर हो गई और कोई भी बल्लेबाज बल्ह इलेवन के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। मुकाबले में बल्ह इलेवन के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 36 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बल्ह इलेवन के निशु को मैन ऑफ दि मैच, रामनगर के खिलाड़ी शकुन सैणी को मैन ऑफ दि सीरीज, पंकज को बैस्ट गेंदबाज जबकि बल्ह इलेवन के रिक्की को बेस्ट बल्लेबाज के सम्मान से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर डीएसपी हितेश लखनपाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाडि़यों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुनील कुमार व प्रदीप धीमान नामधारी स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।