बिना खाकी पहने भूल जाओ नाइट ड्यूटी का ख्याल

By: Jan 31st, 2018 12:07 am

नए एसपी बोले, डीएसपी रैंक के अधिकारी रात को कभी भी कर सकते हैं थाने का औचक निरीक्षण

मंडी – रात को बिना वर्दी के थाने में ड्यूटी पर बैठना अब पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ सकता है। हर थाने में एक आईओ व अन्य पुलिस कर्मियों को अब वर्दी पहन कर ड्यूटी देनी पडे़गी। यही नहीं डीएसपी रैंक के अधिकारी अब रात को अचानक थानों व पुलिस चौकियों का निरीक्षण भी करेंगे। इस बात के आदेश मंडी जिला के नए पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे पुलिस कर्मी को मुस्तैद रहना पड़ेगा और जनता को तुरंत रिस्पांस करना पडे़गा। इसीलिए मंडी जिला में हर रात एक राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी पर रहेगा और वह कभी भी किसी भी समय अचानक थाना का निरीक्षण करेगा। अगर किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो ऐसे मामलों में कार्रवाई भी की जाएगी। गुरुदेव शर्मा ने बताया कि मंडी पुलिस महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा पर जोर दे रही है। इसके लिए वूमन हेल्पलाइन नंबर 1091, गुडि़या हेल्प लाइन नंबर 1515, होशियार हेल्प लाइन नंबर 1090 चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगे। इसमें अगर शिकायत कर्ता अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहेगा तो उसकी व्यवस्था भी है। उन्होंने कहा कि इन नंबर पर किसी भी प्रकार की सूचना आने के बाद कंट्रोल रूम सीधे संबंधित थाना और रात को ड्यूटी पर तैनात राजपत्रित अधिकारी को सूचित करेगा, ताकि तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जा सके। एसपी मंडी ने बताया कि राज्य और जिला स्तर पुलिस की ओर से शक्ति एप लांच किया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की खासियत यह है कि अगर विपरीत परिस्थितियों में महिला का मोबाइल जमीन पर भी गिर जाता है तो भी उसकी शिकायत स्वतः ही पुलिस में दर्ज हो जाएगी और पुलिस उसकी मदद के लिए मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हाई-वे पर ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाती बार दुर्घटना की तो आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है। उन्होंने बताया कि हाई-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर अब पुलिस ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाने और बिना लाइसेंस ड्राइव करने वालों पर शिकंजा कसेगी।

याद रखें, जनता के हैं सेवक

एसपी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक कहते हैं, तो फिर पुलिस तो बनी ही जनता की सेवा व रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवक है और यह बात हर पुलिस कर्मी को याद रखनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App