बिना ड्यूटी मिलती रही पगार

By: Jan 20th, 2018 12:01 am

बिजली बोर्ड के जबली स्टेशन में आउटसोर्स कर्मचारी पर मेहरबानी

 बिलासपुर— विद्युत बोर्ड के जबली स्थित 33केवी सब-स्टेशन में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी के ड्यूटी पर न आने के बावजूद उसे वेतन दिए जाने का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। हैरानी की बात है कि गैर हाजिरी के बावजूद इस कर्मचारी की न केवल हाजिरी लगाई जाती रही, बल्कि उसे वेतन का भुगतान भी किया जाता रहा। बिना काम के वेतन देने के इस खुलासे में किसी बड़ी गड़बड़ी की संभावना है।  सूत्रों के अनुसार विद्युत बोर्ड के जबली स्थित सब-स्टेशन में कुछ आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। इन कर्मचारियों की हाजिरी के लिए अलग से रजिस्टर लगाया गया है। इस मामले का खुलासा तक हुआ जब हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई है। बताया जा रहा है कि हाजिरी रजिस्टर पर उसका कॉलम खाली रखा जाता था। इसके बाद महीना पूरा होने पर एक साथ हाजिरी लगाकर न केवल उसे भर दिया जाता था, बल्कि उसे वेतन की अदायगी भी कर दी जाती थी। बीते वर्ष सितंबर माह में सब स्टेशन के कुछ कर्मचारियों ने इस पर नजर रखी। पूरा माह अन्य कर्मचारियों की हाजरी रोज लगती रही, जबकि एक कर्मचारी की हाजिरी का कॉलम खाली रखा जाता रहा। महीना खत्म होने पर उक्त कर्मचारी की सारी हाजरी एक साथ लगा दी गई। अक्तूबर माह में जब यह मामला विभागीय अधिकारियों के ध्यान में लाया गया तो संबंधित कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। हालांकि मामले से जुड़ा हैरान करने वाला पहलू यह रहा इस संदेहास्पद मामले की जांच करवाने की जहमत नहीं उठाई गई। इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है कि उस कर्मचारी को कितने माह तक बगैर काम किए ही वेतन की अदायगी की गई है। अब कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App