बेटा ध्यान से …बंदर आ जाएगा

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

सोलन – सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्पादी बंदर छोटे- छोटे बच्चों व महिलाओं के हाथ से उनका सामान को छीछने के लिए उन पर झपट रहे हैं। हालत अब इस कद्र बन गई है कि कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में किसी भी प्रकार की कोई खाद्य सामग्री नहीं ले जा सकता। इसके साथ ही बंदरों ने किसानों के साथ स्थानीय दुकानदारों के नाक में भी दम कर रखा है।  लोगों को सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की हो रही है। जानकारी के अनुसार करीब पांच दर्जन से अधिक बंदर शहर में सक्रिय हैं, सबसे अधिक बंदरों का आतंक सोलन माल रोड से पार्क  तक है। बंदरों की टोली पार्कों में जमी रहती है और जैसे ही किसी व्यक्ति के हाथ में कुछ हो तो वे उसके पीछे दौड़ते रहते हैं। इतना ही नहीं ये बंदर दुकानों के अंदर भी आ जाते हैं, जिसके चलते दुकान में खरीददारी करने आए लोग बंदरों को देख कर इधर- उधर भागना शुरू कर देते हैं। कई बार ये बंदर दुकानों में रखे समान को भी उठा कर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। बंदरों के आतंक का सामना सबसे अधिक सब्जी विकेताओं को करना पड़ता है। बंदर स्टॉल में रखे फलों के लिए सुबह से ही अपनी टोली के साथ स्टाल के आसपास मंडराते रहते हैं। इसके साथ ही घरों की छत पर रखे सामान को भी ये बंदर अपने साथ उठा कर ले जाते हैं। ये उत्पादी बंदर पार्क में घूमने आए बुजुर्गं लोगों को भी परेशान कर रहे हैं,  जिसके कारण अब बुजुर्ग पार्कों में जाने से गुरेज करने लग गए हैं।

जल्द से जल्द निजात को उठाई मांग

ये उत्पादी बंदर आसपास के क्षेत्रों में फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। स्थानीय लोेगों आदित्य सूद, सूनील कुमार, गौरव गुप्ता, अभिषेक बंसल ने कहा कि बंदरों का आतंक रोजना बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन मांग की है कि जल्द से जल्द से इस समस्या का कोई स्थायी हल निकाला जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App