बेसहारा गोवंश के लिए नया प्रोजेक्ट

पशु, मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का ऐलान, काउंटिंग के बाद लगाए जाएंगे टैग

ऊना— हिमाचल प्रदेश में पशुधन की गणना के लिए सरकार एक नया प्रोजेक्ट लेकर आएगी। इसके तहत जहां प्रदेश में मौजूद पशुधन की गणना के साथ-साथ पशुधन की टैगिंग भी की जाएगी। ये शब्द ग्र्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को कुटलैहड़ के घंडावल तथा रायंसरी गांवों में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 108 तथा 102 एंबुलेंस सेवाओं की तर्ज पर बीमार व घायल पशुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में प्रदेश सरकार पशु एंबुलेंस हेल्पलाइन सेवा शुरू करने का प्रयास करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से बागबानी तथा मत्स्य पालन को भी जोड़ने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों में मौजूद लगभग 22 हजार बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होेने कहा कि बेसहारा गोवंश को गौशालाओं के बजाय किसान अपने घर में रखें, इस दिशा में भी सरकार किसानों को इन्सेंटिव देने का भी प्रयास करेगी।  उन्होंेने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत प्रधानों को कार्य करवाने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इस दिशा में वे कार्य करना सुनिश्चित बनाएं।  वहीं वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भलो, भलौण, टक्का तथ डठवाडा के जिंगडा के लिए लगभग 13.25 करोड़ रुपए की लागत वाले चार पुल स्वीकृत किए हैं। वहीं पंचायत भवन रायंसरी के लिए भी दस लाख रुपए देने की घोषणा की।इससे पहले उन्होने लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके समाधान करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वीरेंद्र कंवर ने घंडावल स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा, एसडीएम पृथीपाल सिंह, यशपाल राणा, मनोहर लाल, तरसेम लाल, बलराम बबलू, रानी गिल, राजकुमार, गुरदयाल सिंह, मंगत राम, सोहन लाल व कंचनलता आदि मौजूद थे।

युवक मंडल भवन को तीन लाख

वीरेंद्र कंवर ने घंडावल स्थित युवक मंडल के भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की। साथ ही युवा क्लब पनोह के लिए एक जिम भी स्वीकृत किया। उन्होेने कहा कि घंडावल मैदान के बेहतरीकरण हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा अधिकारियों को आगामी दो माह के भीतर मैदान के ऊपर से गुजर रही 33केवी विद्युत लाइन को मैदान के किनारे पर लाने के भी निर्देश दिए।