ब्राईला सिंचाई योजना लटकी

 हाब्बन  — हाब्बन क्षेत्र की ब्राईला सिंचाई योजना स्थानीय लोगों की कसौटी पर सफेद हाथी साबित हो रही है। योजना का कार्य पूरा होने के बावजूद  लोगों को इससे पानी नहीं मिल रहा है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना से राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत दाहन के राजस्व गांव ब्राईला के उपगांव बथाऊधार व बोगड़ की सैकड़ों बीघा भूमि को सिंचाई का पानी इस योजना से मिलना था। विभाग द्वारा इस योजना का एक किलोमीटर पाइप बिछाने का ठेका दे दिया गया है तथा मौके पर पाइप भी पहुंच चुकी है, परंतु विभाग व संबंधित ठेकेदार इस पाइप लाइन को जोड़ने की जहमत नहीं उठा रहा है। करीब तीन से चार वर्ष पहले यह कार्य आरंभ कर दिया गया था, परंतु वर्तमान में इस सिंचाई योजना का कार्य बंद पड़ा है। स्थानीय किसानों का कहना है कि इस बारे में कई बार विभाग से मिलकर कार्ययोजना को शीघ्र आरंभ करने का आग्रह किया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक यह योजना अधर में पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई योजना के न होने से किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि बंजर होने के कगार पर है। ब्राईला निवासी प्रेमसुख, विद्या दत्त, अरुण कुमार, देवदत्त, गीता राम आदि ने बताया कि वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार ने इस योजना को स्वीकृति प्रदान की थी। क्षेत्र के किसान वर्षा पर निर्भर हैं। उनकी फसलें सूख रही हैं तथा किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उधर, इस संबंध में जब राजगढ़ स्थित आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता एससी जेती से संपर्क किया गया ता उन्होंने बताया कि उन्होंने योजना का मौका देख लिया है तथा जल्द इस सिंचाई योजना का कार्य आरंभ किया जाएगा।