भवन निर्माण को सौंपे एक लाख

बग्गी — सरस्वती विद्या मंदिर नलसर में वसंत पंचमी पर सरस्वती का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी शरीक हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस दौरान श्री गांधी ने भवन निर्माण को एक लाख रुपए व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 3100 रुपए देने की घोषणा की।  इससे पहले स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने अपने सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन का परिचय करवाया। स्थानीय पंचायत प्रधान विनोद कुमार ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 2100 रुपए दिए। वहीं स्थानीय निवासी गिरधारी लाल शर्मा ने मिष्ठान के लिए 3100 रुपए नकद दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या सरला ठाकुर, बल्ह भाजपा महामंत्री भगवान दास शर्मा, शिक्षा समिति मंडी से मुनी लाल भारद्वाज, उपप्रधान तेज सिंह, स्थानीय पाठशाला के प्रबंधक सोहन लाल सैणी व अन्य मौजूद रहे।