मंत्री के दौरे के बाद नहीं आया पानी

 सुंदरनगर — उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पौंटा में पेयजल की किल्लत को लेकर उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। ग्राम पंचायत पौंटा के तहत आने वाले पेयजल योजना बग चुक्कु पिछले काफी समय से बाधित है। इस योजना के अधीन तकरीबन छह गांव आते हैं लोगों को पीने के पानी की समस्या हो गई है। लोग कपड़े धोने के लिए सीर खड्ड में जा रहे हैं। उपभोक्ताओं में कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक कश्मीर सिंह ठाकुर,  रतन चंद, लीला देवी, विमला देवी, नरोत्तम राम, कौशल्या देवी, गीता देवी, लाल सिंह, संतोष कुमार, नथुराम, अमर सिंह, जगदीश सिंह, श्रवण, मुंशी कर्मी, केएस वर्मा, रतनी, गोलू, शक्ति कांत, राजू ने संबंधित विभाग के मंत्री और विभाग से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पेयजल योजना का दौरा भी किया, परंतु विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मंत्री आ रहे हैं और पीने की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।  सिंचाई मंत्री से पौंटा की जनता ने आग्रह किया है कि इस पानी की समस्या का अधिशासी अभियंता जन  सिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग सरकाघाट से तुरंत समाधान किया जाए ताकि लोग गंदा पानी पीने से बच सकें। उन्होंने बताया कि अगर विभाग से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा।