मनु की नगरी में फागली का आगाज

By: Jan 29th, 2018 12:10 am

परिक्रमा कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे आराध्यदेव

मनाली – जिला कुल्लू में फागली उत्सव की धूम सृष्टि रचियता मनु की नगरी मनाली गांव से शरू हो गई है। गांव की परिक्रमा कर आराध्यदेव ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे। 11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की मनु महाराज के मंदिर ओल्ड मनाली के प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुरुआत हुई। अनूठी परंपरा को संजोए इस पारंपरिक उत्सव की शुरुआत मनाली गांव से शुरू हुई। यह उत्सव क्रमवार पूरे जिला कुल्लू में मनाया जाएगा। आराध्यदेव मनु महाराज इस उत्सव के दौरान गांव के लगभग साढ़े तीन सौ घरों की परिक्रमा करेंगे। मान्यता है कि राक्षस के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए घाटी के आराध्यदेव मनु ऋषि ने राक्षस से मानव के बाल की गंध सुघाने का एक समझौता किया था। आज भी घाटी के लोग एक-दूसरे के बाल जलाकर इस अनोखी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। ग्रामीण आज भी देवता की आज्ञा मानते हुए ग्यारह दिन तक मांस से दूरी बनाए रखेंगे। ग्रामीणों डोला ठाकुर, मान चंद नेगी और राकेश ठाकुर ने बताया कि आज भी ग्रामीण अपनी परंपरा को संजोए हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव में फागली उत्सव की धूम शुरू हो गई है। मनु ऋषि के कारदार हेम राज ने बताया कि उत्सव के दौरान गांव में लगातार पूजा-पाठ का क्रम चलता रहेगा। उनके अनुसार ग्रामीण इस दौरान मांस से दूरी बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान देवता हर घर की परिक्रमा करेंगे तथा ग्रामीणों का साल सुख व समृद्धि से भरा हो इसका आशीर्वाद भी देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App