महंगाई रोकने को उचित कदम उठाए प्रशासन

 पांवटा साहिब— सिरमौर उपभोक्ता संरक्षण समिति पांवटा साहिब ने पांवटा प्रशासन से मांग की है कि बेवजह बढ़ रही महंगाई की रोकथाम के लिए प्रशासन उचित कदम उठाए। सभी दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश के साथ-साथ प्रशासन दुकानों का नियमिति निरीक्षण करें, ताकि आम जनता लूट से बच सके। समिति ने यह मांग सोमवार को यहां के स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित बैठक में की। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एमएस कैंथ ने की। बैठक में चर्चा हुई कि प्रशासन और सिविल सप्लाई विभाग के लंबे समय से दुकानों के निरीक्षण न करने से लोगों को कई वस्तुएं महंगी बेची जा रही हैं। ज्यादातर दुकानदार रेट लिस्ट नहीं लगाते। फलों और सब्जियों वालों के अपने मनमाने दाम हैं जिससे आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसके लिए प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए। बैठक में बीएसएनएल की लचर सेवा पर भी रोष प्रकट किया और निगम से कनेक्टिविटी सुधारने की मांग की गई। इसके साथ ही पांवटा मेन बाजार में एक बिल कलेक्शन सेंटर खोलने की विद्युत बोर्ड से मांग की गई। सदस्यों का कहना था कि कई बार विभाग को इस बारे कहा गया है, लेकिन बद्रीपुर के एकमात्र कलेक्शन सेंटर में ही बिल जमा होते हैं, जहां पर एक खिड़की में ही महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों को घंटों लाइन में लगकर बिल जमा करवाने पड़ रहे हैं। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पांवटा के विधायक बनने पर सुखराम चौधरी को बधाई दी गई। इस दौरान टीसी गुप्ता, एमएस कैंथ, पीसी सैणी, एनडी सरीन, एमएम मालवीय, केसी नागपाल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।