महिलाआें को सताने वाले अब आएंगे कड़े शिकंजे में

पांवटा साहिब – बेटियों-माताओं को सताने वाले शातिरों की अब खैर नहीं है। पांवटा साहिब से हिमाचल भर में कड़ा संदेश देने के लिए अनूठी मुहिम शुरु हुई है। इसका प्रदेश भर में व्यापक असर होगा। बेशक,यह मुहिम आने वाले समय में रंग लाएगी। ऐसे में स्कूलों-कालेजों के बाहर दनदनाने वाले शातिरों तक कड़ा संदेश भी जाएगा। ध्यान रहे कि   गुरुवार को पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने इस सेवा में सहयोग के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व पांवटा साहिब के उद्योगपतियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।  इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि उद्योगपतियों ने अपने वादे के अनुसार महिला सुरक्षा पीसीआर वैन सेवा उपलब्ध करवा दी है। इसमें पांवटा साहिब के तिरुपति गु्रप के अशोक गोयल, अरुण गोयल व दीपक गोयल, जी लैबोरेटरी के एमडी राजीव मुकुल, लैबोरेट फार्मा के विनय भाटिया व संजय भाटिया और नितिन लाइफ साइंस के नितिन सोबती का अहम योगदान रहा है।गौरतलब है कि प्रदेश भर में  महिलाओं के साथ छेड़खानी और झपटमारी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, जिससे महिलाएं और युवतियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यह वैन 24 घंटे पांवटा की सड़कों पर चलेगी। इससे अब बड़ी मदद मिलने की आस है। इस दौरान एसपी सिरमौर रोहित मालपानी, डीएसपी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान, एसएचओ पांवटा अशोक चौहान समेत उद्योगपतियों में अनिल मेहता, सुरेश सोनी, आरके शर्मा, अरविंद मसरवाह व नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, भाजपा मंडल पांवटा के महामंत्री अरविंद गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, सचिव स्नेह दत्ता, भजन चौधरी रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष, अखिल शर्मा, चरनजीत चौधरी, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।