मां सरस्वती की जयंती पर मदिरों में पूजा-अर्चना

सोलन – विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की जयंती को सोलन जिला में पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। ऋतुराज वसंत के इस शुभ आगमन पर अनेक मंदिरों, संगीत विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान ज्ञान, कला, साहित्य एवं संगीत प्रेमियों ने देवी  सरस्वती की आराधना की और अपने लिए विद्या व रुचिकर कलाओं में पारंगत होने की प्रार्थना की। संस्कृत के विद्वानों ने इस उपलक्ष्य पर वेदों के अध्ययन किया। इस दौरान मां शारदा की उपासना के लिए विशेष उपासना में सुर-संगीत से सजे कार्यक्रम आयोजित किए गए।  इस दौरान चारों ओर रंग बिरंगे फूल खिल उठते हैं। चारों ओर मनमोहक छटा दिखाई देती है, सभी प्रफुल्लित व आन्नदित नजर आते हैं। इस प्राकृति के सौंदर्य को देखकर कवि, साहित्यकार और संगीत प्रेमी का मन कुछ नया सृजन करने को मचल उठता है।