माउंट शिवालिक स्कूल में ‘जोत जगाते चलो’

ऊना- स्थानीय कल्याण माउंट शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल की मातृ संस्था मानव कल्याण सत्संग मंडल ऊना (रजि) के तत्त्वावधान में नव वर्ष धूमधाम से मनाया। स्कूल के पांचों सदनों प्रभु भक्ति, देश-भक्ति, पितृ-भक्ति, प्रकृति-भक्ति तथा नशा-मुक्ति के छात्रों ने नए वर्ष के आगमन पर कल्याण शिक्षा प्रबंध समिति तथा स्कूल अध्यापकों और स्कूल व सत्संग मंडल के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी सत्यभूषण को हार्दिक शुभ कामनाएं दीं। इस अवसर पर शास्त्री ने विक्रमी सम्वत तथा ईस्वी सन पर प्रकाश डालते बताया कि आज से 2074 वर्ष पूर्व सम्राट विक्रमादित्य ने विदेशी शासकों को भारत से खदेड़ कर भारतीय शासन पद्धति के तहत लोकतांत्रिक शासन की स्थापना की थी। इस मौके पर छात्रों ने जोत से  जोत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो गीत प्रस्तुत किया।