मास्टर प्लान के तहत होगा आंजभौज का विकास

पांवटा साहिब -पांवटा के नवनिर्वाचित विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि पांवटा विधानसभा के आंजभौज क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा। वह क्षेत्र के दिघाली गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंजभौज के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा, जिसके तहत टूरिज्म को पहले नंबर पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसका सरकार को सिर्फ दोहन करना है। उन्होंने कहा कि आंजभौज की आठ पंचायतों की सड़कों, पेजयल योजनाओं, सिंचाई योजनाओं को तैयार करने के लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि इस इलाके में हर तरह से विकास हो सके। इस मौके पर उन्होंने दिघाली में सामुदायिक भवन के लिए 7.50 लाख देने की घोषणा की। इससे पहले उनका गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया