मुख्य शहरों में बनेंगे ओवरब्रिज

By: Jan 19th, 2018 12:08 am

कांगड़ा जिला के लिए डीसी संदीप कुमार का विजन, साफ्टवेयर से मिड-डे मील पर नजर

धर्मशाला  – उपायुक्त कागड़ा संदीप कुमार ने जिला भर के हर मसले पर अपना विजन डाक्यूमेंट रखा है। इसमें हर छोटे-बड़े मसले को लिया गया है। उनकी प्राथमिकताओं में सबसे पहले जिला के प्रमुख शहरों में पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इसी तरह जिला में हेरिटेज और बुद्धिष्ठ सर्किट भी विकसित किए जाएंगे। स्कूलों में पकने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता को जांचने के लिए विशेष साफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रशासन नागनी और कालेश्वर सहित अन्य ख्याति प्राप्त मंदिरों को पर्यटन मैप पर लाएगा। जिला में ट्रैफिक प्रबंधन के अलावा ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। हादसे रोकने के लिए जिला में ब्लैक स्पॉट सुधारे जाएंगे। राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन पर बल देने के साथ ही ई-जिला परियोजना का प्रभावी कार्यान्वयन तय करवाया जाएगा, जिससे लोगों को बार-बार  पटवारखानों व अन्य दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें । उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की निगरानी खास तरह के साफ्टवेयर से रखी जाएगी। ‘बुद्धिष्ठ सर्किट’ विकसित कर पर्यटकों को ऐसे बौद्ध विहारों तक ले जाने की व्यवस्था की जाएगी, जहां वे सामान्यत नहीं पहुंच पाते हैं। जिला में प्रसिद्ध शक्तिपीठों के साथ नए धर्मस्थल शामिल किए जाएंगे। मसलन नूरपुर के नागनी माता और गरली के कालेश्वर मंदिर को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा।

पर्यटकों के लिए खुलेगा तपोवन

यही नहीं, तपोवन  विधानसभा परिसर को पर्यटकों के लिए खोलने तथा कांगड़ा चाय बागानों एवं प्रोसेसिंग यूनिट को भी पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने पर बल दिया जाएगा।

दफ्तरों के चक्करों से मिलेगा छुटकारा

संदीप कुमार ने कहा कि कांगड़ा से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। अपने 20 साल के सेवाकाल में वे करीब 10 साल कांगड़ा में विभिन्न पदों पर सेवारत रहे हैं। जिला को करीब से जानता हूं। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि आमजन को किस तरह दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। खासकर राजस्व कार्यों के लिए बहुत समय बर्बाद होता है।

हरिपुर-गुलेर-पौंग के अच्छे दिन

‘हेरिटेज सर्किट’ के तहत हरिपुर गुलेर क्षेत्र और पौंग झील इत्यादि क्षेत्र को जोड़ा जाएगा।  पौंग झील में विभिन्न प्रकार की जलीय खेलों पर योजना बनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App