मोनिका नगर परिषद बद्दी की उपाध्यक्ष

 बीबीएन— नगर परिषद  बद्दी के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित मोनिका कौशल दोबारा काबिज होने में कामयाब रहीं। मंगलवार को नालागढ़ में उपाध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में कांग्रेस की मोनिका कौशल ने भाजपा की उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार माया देवी को एक वोट से मात देकर नप उपाध्यक्ष के पद पर दोबारा कब्जा कर लिया। नालागढ़ में एसडीएम प्रशांत देष्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस चुनाव प्रक्रिया में  कांगे्रस प्रत्याशी मोनिका कौशल को पांच वोट मिले व भाजपा की माया देवी को चार वोट मिले। इससे पहले 29 जनवरी को नालागढ़ में एसडीएम ने  नगर परिषद  बद्दी के उपाध्यक्ष के चयन के लिए पार्षदों की बैठक रखी थी, लेकिन कोरम पूरा न होने के चलते बैठक टाल दी गई। इस बैठक में छह पार्षदों की संख्या कोरम के लिए अनिवार्य थी, लेकिन छह पार्षद नहीं हुए और चुनाव को मंगलवार के लिए टाल दिया गया। मंगलवार को आयोजित बैठक में भाजपा व कांग्रेस दोनों के समर्थक पार्षदों की तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। जिसमें कांगेस की तरफ से पहले भी  नगर परिषद  उपाध्यक्ष रह चुकी मोनिका कौशल व भाजपा की तरफ से माया देवी ने नामांकन दाखिल किया। इसके उपरांत वोटिंग के दौरान मोनिका कौशल को कुल नौ पार्षदों में से पांच ने वोट किया जबकि भाजपा की माया देवी को चार वोट से संतोष करना पड़ा। दून में भाजपा नप उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के चलते काबिज होने के मंसूबे पाले थी लेकिन कांग्रेसी पार्षदों ने एकजुट होकर भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष मदन चौधरी सहित सभी पार्षद, कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, जेई रमनकांत सहित अन्य मौजूद रहे। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि नप बद्दी के उपाध्यक्ष चुनाव में मोनिका कौशल एक वोट से विजयी रही है।