रंगारंग कार्यक्रम के साथ खेलों का आगाज

जुखाला — बिलासपुर के कोल डैम हाइड्रो परियोजना क्षेत्र में स्थित गांव बाहोट कसोल में विवेकानंद युवक मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीआईएसएफ  के उपकमांडेंट एसपी सिंह शेखावत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ सीआईएसएफ  के कंपनी कमांडर निरीक्षक सुभाष सेना, विजिलेंस अधिकारी कुणाल श्रीवास्तव व कांस्टेबल चिंता जयंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विवेकानंद नवयुवक मंडल के प्रधान जगदीश गौतम व सदस्यों  द्वारा मुख्यातिथि शेखावत का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं को पारंपरिक शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवा महोत्सव में गांव के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वालीबाल एवं कबड्डी की टीमों की प्रतिस्पर्धा में दूरदराज क्षेत्र के खिलाडि़यों ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि शेखावत ने युवक मंडल द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व विरांगना एवं उनके परिजनों का सम्मान करने की शुरुआत को लेकर खूब सराहना की तथा कहा कि सम्मान करना एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों द्वारा देश के हित में अपनी युवा अवस्था का त्याग किया गया है। अतः हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम भूतपूर्व सैनिकों के प्रति मन में आदर भाव रखें एवं उनका सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इस गांव के नवयुवक मंडल द्वारा खेलों एवं अन्य गतिविधियों के कार्य के संचालन की सोच गांव के विकास एवं युवाओं के विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने गांव के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों का इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल होने को लेकर प्रशंसा की। इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति झलकती है और ये कार्यक्रम हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा युवाओं को देशहित के लिए केंद्रीय बलों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया एवं साथ ही यह मार्गदर्शन किया कि आप में बहुत क्षमता है एवं अपनी क्षमता के आधार पर आप इन बलों में शामिल हो सकते हैं। उपकमाडेंट ने यह कहा कि वर्तमान समय में इन बलों में शामिल होने के लिए किसी प्रकार की सिफारिश या अन्य किसी प्रकार की रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वर्तमान समय में इन बलों में भर्ती के समय पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। अगर इस प्रकार का कोई व्यक्ति प्रयास करे तो उसके संबंध में सचेत रहें एवं किसी भी प्रकार की सिफारिश या रिश्वत संबंधी गतिविधियों में शामिल न हो।  इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक टीआर गौतम, सुंदर राम व क्लब के सदस्य सुरेश गौतम ,सुनील भारद्वाज, निशांत, राजेश आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।