रामपुर-नाहन में आग का तांडव

By: Jan 25th, 2018 12:20 am

सिलेंडर फटा; तीन दुकानें स्वाह, मेडिकल कालेज में शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी

रामपुर बुशहर, नाहन— रामपुर के मुख्य बाजार में गांधी पार्क के समीप एक निजी होटल में सिलेंडर फटने से लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। कृष्ण कुमार खिंगटा के रेस्टोरेंट के दो कमरे, ओपी संज राकेश की रेडीमेड की दुकान और स्टोर व रमीला की दुकान को खासा नुकसान हुआ है। प्रशासन ने प्रभावितों को दस-दस हजार की फौरी राहत दे दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह सवा आठ बजे  भवन में अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग रेस्टोरेंट से होती हुई साथ की दुकानों में पहुंच गई। उस समय रेस्टोरेंट में नौकर मौजूद था। उसका कहना है कि आग सिलेंडर में से गैस रिसाव के कारण फैली,लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरी रसोई को अपने आगोश में ले लिया था। आग कुछ ही मिनटों में पूरे भवन में फैल गई और कुछ ही देर बाद सिलेंडर फटने की जोरदार आवाज से आग और ज्यादा भड़क गई। हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंच चुके थे। तब तक ऊपरी मंजिल में बने रेस्टोरेंट के कमरे और एक स्टोर  जल गया । तहसीलदार, रामपुर विपिन ठाकुर ने कहा कि प्रभावितों को राहत राशि दे दी गई है। आग सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण फैली हैवहीं  नाहन डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज   नाहन की धरातल मंजिल में  आग लगने से  अस्पताल के पैनल को काफी नुकसान पहुंचा है । आग प्रातः करीब साढ़े आठ बजे उस वक्त लगी जब अचानक हाई वोल्टेज की वजह से बिजली के पैनल में स्पार्र्किंग हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।  डीसी सिरमौर ललित जैन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।  मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डाक्टर जयश्री शर्मा भी मौके पर पहुंच गई थी।  मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डा0 केके पराशर के अनुसार आग बिजली के शॉट सर्किट होने से लगी थी। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने  तुरंत आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश  दिए । उन्होने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि आग लगने के कारण का पता लगाया जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समय रहते  पुख्ता प्रबंध किए जाएं।  अग्निशमन विभाग की ओर से होम गार्ड के कार्यवाहक कमांडेंट गुमान चौहान ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App